देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के समापन समारोह में पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित किया है।
आज उत्तराखंड विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी देश के प्रमुख राज्यों में गिना जाने लगा है और अब हमारे प्रदेश में राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन भी हो रहे हैं। हमारी सरकार उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर माननीय लोकसभा सांसद श्री Jagdambika Pal जी, माननीय कैबिनेट मंत्री श्री Subodh Uniyal जी, माननीय विधायक श्री Umesh Sharma Kau जी, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।