Rajasthan : वन विभाग के टीम जब मरे हुए टाइगर के पास पहुंची तो यह 14 साल का टी-86 उर्फ ‘चिरकू’ निकला. यह टी-8 और कुंभा का संतान था और कई दिनों से बीमार था.
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पहले टाइगर ने इंसान को मारा और फिर इंसानों ने टाइगर को मार डाला. टाइगर की मौत के बाद रणथंभौर बाघ परियाोजना जैसे प्रोजेक्ट में मॉनिटरिंग पर सवाल उठ रहे हैं.