शासकीय आवास पर खेल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को खेल अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने के साथ ही हल्द्वानी में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय तथा लोहाघाट में बनने वाले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान तैयार किए गए खेल अवसंरचना का नियमित रख-रखाव और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में नियमित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। अधिकारियों को अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। निजी क्षेत्र एवं कॉरपोरेट जगत की भागीदारी से खेल अवसंरचना के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती Rekha Arya जी भी उपस्थित रही।