लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी से भरे ताम्र कलशों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अमर बलिदानियों के परिजनों एवं आश्रितों को ताम्रपत्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया।
कोटद्वार में सैनिक विश्राम गृह का जीर्णोद्धार किया जाएगा, साथ ही निदेशक सैनिक कल्याण एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों की नियुक्ति कर निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराने हेतु कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में संग्रहालय के जीर्णोद्धार के लिए भी सहायता राशि दी जाएगी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहरीखाल का उच्चीकरण किया जाएगा।
25 सितंबर से 04 अक्टूबर तक चली शहीद सम्मान यात्रा 2.0 शहीदों के परिजनों के धैर्य का सम्मान है। हमारी सरकार ने अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए ‘परमवीर चक्र’ सम्मान राशि को ₹1.5 करोड़ तक बढ़ाया है तथा अमर शहीदों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को ₹50 लाख तक किया है।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं माननीय राज्यसभा सांसद श्री Mahendra Bhatt जी, माननीय कैबिनेट मंत्री श्री Ganesh Joshi जी, माननीय विधायक Mahant Daleep Rawat जी, श्री Rajkumar Pori जी उपस्थित रहे।